वायरल वीडियोः सांप से खेल रही दो साल की मासूम

Team Mynation  | Updated: Jul 26, 2018, 11:31 AM IST

बंगाल के बशीरहाट इलाके में दो साल की बच्ची का इस्तेमाल खतरनाक सांप का खेल दिखाने के लिए किया गया। इस वीडियो में बच्ची के गले में लिपटे सांप को दिखाया गया है। बहरहाल, इसे लेकर लोगों के दो मत हैं। एक पक्ष इसे देखकर हैरानी जता रहा है। साथ ही खुश हो रहा है। वहीं दूसरा जिसे लगता है कि इस खेल के लिए बच्ची की जिंदगी को खतरे में डाला गया। बहरहाल, यह वीडियो वायरल हो गया है।