वीडियो में देखें ‘गैंग्स ऑफ अमरोहा’

Team Mynation  | Updated: Sep 19, 2018, 9:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रास्ते के लिए हुए विवाद में कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें कुछ लोग सरेआम अवैध हथियार और लाठी-डंडे लहराकर एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। मामला अमरोहा के हसनपुर इलाके के लुहारी भूड़ गांव की हैं। यहां पर रहने वाले एक दबंग परिवार ने रास्ते पर कब्जा कर लिया। जब इस मामले की शिकायत दूसरे पक्ष ने की, तो दबंग शिकायत करने वाले परिवार को तमंचे-बंदूक ओर लाठी-डंडे के बल पर धमकाने लगे।