Weather Update: दिल्ली-यूपी में बारिश, राजस्थान में ट्रैक धंसा, उत्तराखंड में भूस्खलन, 21 राज्यों में अलर्ट

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Sep 11, 2023, 10:09 AM IST

यूपी में रविवार को भारी बारिश हुई। देश की राजधानी दिल्ली में हल्की और मध्यम बारिश होने से लोगों को गरमी से राहत मिली है। मध्य प्रदेश में भी मानूसनी सिस्टम एक्टिव है। देखा जाए तो रविवार को उत्तर से लेकर साउथ इंडिया तक हल्की और तेज बारिश हुई। पश्चिमी से लेकर पूरब तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा।

नई दिल्ली। यूपी में रविवार को भारी बारिश हुई। देश की राजधानी दिल्ली में हल्की और मध्यम बारिश होने से लोगों को गरमी से राहत मिली है। मध्य प्रदेश में भी मानूसनी सिस्टम एक्टिव है। देखा जाए तो रविवार को उत्तर से लेकर साउथ इंडिया तक हल्की और तेज बारिश हुई। पश्चिमी से लेकर पूरब तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। राजस्थान में रेलवे ट्रैक धंसा तो उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करना पड़ा। यूपी के कई शहरों में सड़कें तालाब बन गईं। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं। 

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट

उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बीते दो दिनों से यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने यूपी में 11 सितंबर को भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 

उत्तराखंड में बर्फबारी, केदारनाथ की कई चोटियों पर हिमपात

उत्तराखंड में तीन दिन से बारिश जारी है। बर्फबारी भी शुरु हो गई है। रविवार को चमोली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। नतीजतन, बदरीनाथ, फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब में ठंड का आगमन हो गया है। उधर, केदारनाथ की पहाड़ियों के अलावा कई चोटियों पर हिमपात हुआ है। उनमें नीलकंठ और नर नारायण पर्वत शामिल हैं।

राजस्थान में ट्रेन यातायात प्रभावित

राजस्थान में बारिश की वजह से ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रविवार सुबह झांसी मंडल में झांसी-दिल्ली ट्रैक धंस गया। मंड के हेमतपुर-धौलपुर के बीच ट्रैक धंसा। इसकी वजह से दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। शताब्दी, राजधानी समेत दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट रहीं।

यूपी के ज्यादातर जिलों में देर रात से बारिश जारी

यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश की वजह से सड़कें तालाब बन गईं। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में देर रात से बारिश जारी है। चमक-गरज के साथ बदरा लगातार बरस रहे हैं। डीएम ने सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं। मुरादाबाद जिले की कॉलोनियों में पानी घुसने की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद-बरेली के बीच रेलवे ट्रैक जलमग्न होने से रेल संचालन रोकना पड़ा। मुरादाबाद मंडल की 8 ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं। गाजियाबाद का जन जीवन भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है।

अगले तीन घंटों में यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में यूपी के बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ और सीतापुर में भारी बारिश की संभावना जताई है। चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि बारिश में अनावश्यक बाहर खुले में न घूमें, असुरक्षित पेड़ों और भवनों के सम्पर्क में आने से बचें। बारिश के दौरान यदि घरों से निकलें तो सतर्क रहें, हालांकि ​लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में यूपी, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, असम, अंडमान निकोबार, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, केरल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पंजाब के उत्तरी इलाकों के अलावा हरियाणा और जम्मू कश्मीर में तेज हवाएं चल सकती हैं, हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, राजस्थान के पूर्वी हिस्से और पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है। 

कैसा है दिल्ली का मौसम?

दिल्ली के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है।

इन राज्यों में कब है बारिश की संभावना?

  • मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में कम से कम 2 दिन और बारिश का दौर चलने की संभावना। 
  • मध्य प्रदेश में 11 सितम्बर को बारिश का अनुमान।
  • महाराष्ट्र में 12 सितम्बर को हो सकती है बारिश।
  • झारखंड में 13 सितम्बर को मध्यम बारिश की संभावना।
  • पश्चिम बंगाल में 14 सितम्बर को मध्यम बारिश की संभावना।
  • तेलंगाना में 14 सितम्बर तक बारिश का अनुमान।
  • आंध्र प्रदेश में 14 सितम्बर को बारिश का अनुमान।
  • अंडमान निकोबार में 13 सितम्बर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
     

ये भी पढें-एक बैल से एक घंटे में 10 किलोवाट बिजली, पूर्व डिप्टी एसपी शैलेन्द्र सिंह का कमाल का इनोवेशन, विदेशी भी फिदा

click me!