डब्लूएचओ ने की मोदी सरकार की तारीफ, सहाहनीय है भारत का कदम

By Team MyNation  |  First Published May 11, 2020, 6:34 PM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में कोरोनोवायरस के मामलों और मौतों के मामलों में भारत ने अच्छा प्रयास किया है और इसकी सराहना करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही वैक्सीन इजाद होगा और जो इसके प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
 

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना संक्रमण के  प्रसार को रोकने के लिए केन्द्र सरकार की तारीफ की है। डब्लूएचओ ने कहा कि भारत सरकार का कदम सराहनीय है क्योंकि अन्य देशों की तुलना में भारत में कोविड-19 की स्थिति बेहतर है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में कोरोनोवायरस के मामलों और मौतों के मामलों में भारत ने अच्छा प्रयास किया है और इसकी सराहना करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही वैक्सीन इजाद होगा और जो इसके प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में संक्रमण के प्रसार के लिए पूरी दुनिया को तैयार रहना होगा।

स्वामीनाथन ने कहा कि केवल टीका विकसित करना और परीक्षण करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसका निर्माण आबादी के हिसाब से करना होगा। स्वामीनाथन ने कहा, "मैं भारत में अब तक कोविडमहामारी को रोकने के लिए भारत सरकार और सहकर्मियों की प्रशंसा करना चाहती हूं और उन्हें बधाई देना चाहती हूं। सरकार के प्रयासों से संक्रमितों की संख्या और और मृत्यु दर में काफी कमी आई है।

डब्लूएचओ ने कहा कि सोमवार तक कोविड के दुनियाभर में 39,76,043 पुष्ट मामले सामने आए हैं जबकि 2,77,708 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। भारत में मरने वालों की संख्या 2,206 है जबकि देश में कोरोना मामलों की संख्या 67,152  तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि भारत टीकाकरण के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आमतौर पर एक टीका विकसित करने में 10 साल लगते हैं, लेकिन इबोला के मामले में यह पांच साल में विकसित हुआ है।

67 पहुंची संक्रमितों की ंसंख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 24 घंटे में कोरोना के 4,213 मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 67,152 तक पहुंच गई है।  वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,206 हो गई।
 

click me!