गुटखा नहीं खिलाने पर दबंगों ने तोड़ा पैर

dhananjay Rai  | Published: Jan 11, 2019, 1:44 PM IST

छतरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर में दबंगों ने एक व्यक्ति की केवल इस लिए पिटाई कर दी कि उसने गुटखा खिलाने से मना कर दिया था। पीडित व्यक्ति ने बताया कि दुर्गेश शर्मा नाम के दबंग ने उससे गुटखा लाने के लिए बोला। जब उसने पैसे नहीं होने की बात बताई तो उसकी पिटाई कर दी जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया। पीडित को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया है। जहा उसका इलाज किया जा रहा है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।