Forbes 30 Under 30: इन युवाओं ने दुनिया में बजा दिया भारत का डंका, फोर्ब्स लिस्ट में छा गए ये बिजनेसमैन

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published May 18, 2024, 1:48 PM IST
Highlights

फोर्ब्स (forbes) की गुरुवार को जारी "30 अंडर 30 एशिया" (Forbes 30 Under 30 Asia) सूची के 9वें संस्करण में भारतीय युवा बिजनेसमैन छा गए। एशिया प्रशांत क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने वाले 30 साल से कम उम्र के युवा उद्यमी इं​डस्ट्री में बदलाव ला रहे हैं।

नई दिल्‍ली। फोर्ब्स (forbes) की गुरुवार को जारी "30 अंडर 30 एशिया" (Forbes 30 Under 30 Asia) सूची के 9वें संस्करण में भारतीय युवा बिजनेसमैन छा गए। एशिया प्रशांत क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने वाले 30 साल से कम उम्र के युवा उद्यमी इं​डस्ट्री में बदलाव ला रहे हैं। टेक्‍नोलॉजी, लॉजिस्टिक्स, सस्‍टेनेबिलिटी और फैशन सेक्टर के युवा उद्यमियों को लिस्ट में जगह मिली है। आइए जानते हैं सूची में शामिल युवा भारतीय उद्यमियों के बारे में।

पवित्रा चारी

गायिका और संगीतकार पवित्रा चारी को अनिंदो बोस के साथ शैडो एंड लाइट के रूप में पहचान मिली। 2023 में ग्रैमी नामांकन हासिल करने में सफल रहीं। भरतनाट्यम में कुशल चारी के गीत कई मूवी में आ चुके हैं।

अर्पण कुमार चंदेल

भारतीय रैपर अर्पण कुमार चंदेल उर्फ किंग 2019 में एमटीवी हसल से चर्चा में आए। दुनिया भर में तब मशहूर हुए, जब निक जोनास ने उनके गाने 'मान मेरी जान' को रीमिक्स करने का काम किया। एल्बम भी लाए हैं। ताजा एल्‍बम 'न्यू लाइफ' में निखिता  गांधी और गुच्ची माने जैसे कलाकार दिख रहे हैं। सोनी ऑडियो के एंबेसडर चंदेल ने परफ्यूम ब्लैंको को लॉन्‍च किया है।

कुश जैन

2018 में बेंगलुरु के एक स्कूल में दृष्टिबाधितों की चुनौतियां जानी और उनकी मदद को ORama AI की नींव रखी, एक दस्ताना नेत्रहीनों को ब्रेल लिपी सीखने में हेल्प करता है। 

अर्थ चौधरी, देववंत भारद्वाज और ओशी कुमारी

भारतीय ड्रोन स्टार्टअप InsideFPV के अर्थ चौधरी, देववंत भारद्वाज और ओशी कुमारी का नाम भी लिस्ट में है। इस स्टार्टटप की स्थापना 2020 में की गई थी, इसका प्रोडक्ट ईजी यूज माना जाता है। यह आनलाइन भी बिकता है।

प्रणव मानपुरिया 

प्रणव मानपुरिया ने 2017 में Flux Auto की स्थापना की थी, जो ऑटोनॉमस ड्राइविंग स्टार्टअप है। सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने पर भी काम चल रहा है, कम्पनी कंपनी फोर्कलिफ्ट और वेयरहाउस रोबोट के लिए इसे डेवलप कर रही है। 

अरुण श्रेयस और गौतम महेश्वरन 

अरुण श्रेयस और गौतम महेश्वरन यूनिवर्सिटी टाइम के दोस्त हैं। 2018 में दोनों ने RACE Energy बनाई। हैदराबाद स्थित कंपनी ऑटो-रिक्शा के लिए स्वैपेबल बैटरी पैक बनाने में माहिर मानी जाती है।

हर्षित जैन और अभिक साहा

क्लाउड गेमिंग स्टार्टअप OnePlay के फाउंडर हर्षित जैन और अभिक साहा ने कमाल कर दिया। 2019 में ऐसा स्टार्टअप शुरू किया, जो लोगों को कई प्लेटफार्म पर बाल्डर्स गेट 3 और पालवर्ल्ड जैसे लोकप्रिय गेम खेलने की मंजूरी देता है। उसमे किसी महंगे हार्डवेयर की जरूरत नहीं पड़ती।

कुणाल अग्रवाल

कुणाल अग्रवाल ने 2019 में Credflow लॉन्च किया। यह प्लेटफॉर्म बिजनेस डेटा का एनालिसिस कर स्वचालित पेमेंट रिमाइंडर्स भेजता है। 

गौरव पीयूष, मयंक वार्ष्णेय और यश शर्मा

लॉजिस्टिक स्टार्टअप ब्लिट्ज पहले ग्रो सिंपली के नाम से जाना जाता था। यह गोदामों और आपूर्ति केंद्रों के नेटवर्क का यूज कर डिलीवरी सेवाएं प्रदान करने में माहिर है।

आदित्य दादिया

आदित्य दादिया 2022 में इंश्‍योरेंस सेक्‍टर के लिए नया डिजिटल सॉफ्टवेयर AIwrite लेकर आए।यह इंश्‍योरेंस कंपनियों को रिस्‍क एनालिसिस करने में मदद करता है।

आलेश अवलानी 

आलेश अवलानी क्रेडिट वाइज कैपिटल (सीडब्ल्यूसी) के को—फाउंडर हैं। यह बाइक लोन में हेल्प करती है। जिससे गैर क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को लोन मिलना आसान हो जाता है। 

श्रीनिवास सरकार और कुशाग्र मांगलिक 

Coupl बैंक वैवाहिक स्थिति की परवाह किए बिना कपल्‍स को संयुक्त खातों के जरिए अपने पैसों के प्रबंधन में मदद करता है। श्रीनिवास सरकार और कुशाग्र मांगलिक ने 2022 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया।

अनिकेत दामले

ब्लैकस्टोन की प्राइवेट इक्विटी इंवेस्‍टमेंट टीम के साथ काम करने वाले अनिकेत दामले ने 23 साल की उम्र में अपनी पहली डील की थी। ब्लैकस्टोन भारत के हेल्‍थकेयर, कंज्‍यूमर और इंडस्‍ट्रीयल सेक्‍टर में निवेश पर फोकस रखता है। 

यशवर्धन कनोई 

वेंचर कैपिटल फर्म Alter Global में निवेश प्रमुख यशवर्धन कनोई ने दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया और लैटिन अमेरिका में उला, बुकुकास और कोलर्न जैसी कंपनियों में निवेश की अगुवाई की।

मनीष मर्यादा 

फिनटेक स्टार्टअप Fello निवेश करने वालों को पुरस्कार भी देता है। मनीष मर्यादा ने इसे 2021 में शुरू किया था। 5 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटा चुका है। 

अनुज श्रीवास्तव और प्रियेश श्रीवास्तव 

बेंगलुरु के स्टार्टअप OnFinance AI की स्थापना करने वाले अनुज श्रीवास्तव और प्रियेश श्रीवास्तव ने फाइनेंस इंडस्‍ट्री के लिए NeoGPT विकसित की है, यह फाइनेंशियल मार्केट रिसर्च में हेल्प करता है।

करन आहूजा

करन आहूजा Google रिसर्च साइंटिस्‍ट है। सितंबर 2024 से नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के असिस्‍टेंट प्रोफेसर का पद संभालेंगे।   

आर्यन चौहान

आर्यन चौहान ने मधुमेह के इलाज के उद्देश्य से 2021 में Zivov की नींव रखी। इसमें एक स्‍व विकसित सेंसर शामिल ब्‍लड शुगर के स्तर की निगरानी के लिए स्किन से जुड़ जाता है।

अक्षित बंसल और राघव अरोड़ा 

गुड़गांव बेस कंपनी Statiq इलेक्ट्रिक कारों, बसों, ट्रकों और तिपहिया वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क चलाती है। अक्षित बंसल और राघव अरोड़ा इसके फाउंडर हैं।

अंकित जैन एवं नारायण लाल गुर्जर 

कृषि स्टार्टअप EF Polymer मिट्टी में नमी बनाए रखकर पैदावार बढ़ाने में मदद करता है। अंकित जैन और नारायण लाल गुर्जर ने 2018 में यह स्टार्टअप शुरू किया था।

चिराग जैन और राम कृष्ण मेंडु 

ड्रोन स्टार्टअप EndureAir Systems के फाउंडर चिराग जैन और राम कृष्ण मेंडू का भी फोर्ब्स लिस्ट में नाम है। 

राहिल गुप्ता 

राहिल गुप्ता इलेक्ट्रिक मोटरबाइक स्टार्टअप Hop Electric Mobility के फाउंडर हैं। 2020 में कम्पनी की स्थापना की। 

कवन अंतानी

IndieFolio मुंबई बेस्ड ऑन-डिमांड टैलेंट मार्केटप्लेस है, जो क्रिएटिव प्रोफेशनल्‍स को सेवाएं देता है।

ये भी पढें-दैवीय आपदा-युद्ध में ड्रोन मरीजों तक ले जाएगा 200 बेड का अस्पताल, भारत की इस तरक्की से जल उठेंगे चीन...
 

click me!