mynation_hindi

Qs World University Rankings: भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी कौन? जानिए टॉप 100 में कौन-कौन संस्थान?

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Nov 07, 2024, 09:13 PM IST
Qs World University Rankings: भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी कौन? जानिए टॉप 100 में कौन-कौन संस्थान?

सार

QS Asia University Rankings 2025 में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे ने एशिया की टॉप 50 में बनाई जगह। जानें टॉप 100 में शामिल भारत के अन्य प्रमुख संस्थान और एशिया की टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्ट।

Qs World University Rankings: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत की दो यूनिवर्सिटीज ने एशिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटी में जगह बनाई है। इनमें सबसे हाई रैंकिंग IIT दिल्ली को मिली है। दूसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे है। Quacquarelli Symonds (QS) की तरफ से 6 नवंबर 2024 को एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की गई है। आपको बता दें कि QS ग्लोबल लेवल पर यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी करती है। 

IT दिल्ली 44 और IIT बॉम्बे को 48वें नंबर पर 

इस वर्ष की रैंकिंग में IIT दिल्ली ने 44वीं पोजिशन हासिल की है, जबकि IIT बॉम्बे को 48वां स्थान मिला है। इन दोनों संस्थानों ने अपनी एजूकेशनल क्वालिटी को इंटरनेशनल लेवल पर प्रूव किया है। IIT दिल्ली ने ‘पीएचडी वाले स्टाफ' के क्राइटेरिया में असाधारण परफॉर्मेंस किया है, जबकि IIT बॉम्बे ने एकेडमिक एंड एम्पलॉयर रेप्युटेशन में बेहतरीन स्थान बनाए रखा है।

टॉप 100 में शामिल भारत के संस्थान

भारत के 6 प्रमुख संस्थानों ने क्यूएस एशिया रैंकिंग 2025 के टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है। ये संस्थान न केवल ऐकडेमिक रेप्युटेशन में बल्कि रिसर्च और एम्पलॉयर रेप्युटेशन में भी उच्च स्थान पर हैं। 

IIT दिल्ली - 44वां स्थान
IIT बॉम्बे - 48वां स्थान
IIT मद्रास - 56वां स्थान
IIT खड़गपुर - 60वां स्थान
IISc बैंगलोर - 62वां स्थान
IIT कानपुर - 67वां स्थान

एशिया में टॉप पर कौन?

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, चीन की Peking University ने लगातार दूसरे वर्ष टॉप स्थान हासिल किया है। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। यह रैंकिंग बताती है कि एशियाई विश्वविद्यालयों में कॉम्पिटीशन लगातार बढ़ रहा है और भारतीय विश्वविद्यालय भी इस रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

किस आधार पर यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग?

QS Asia University Rankings कई पैरामीटर्स के आधार पर तय होती है। उनमें शैक्षणिक प्रतिष्ठा (Academic Reputation), स्नातकों की रोजगार योग्यता (Graduate Employability), फैकल्टी-स्टूडेंट रेश्यो (Faculty-Student Ratio), प्रति पेपर उद्धरण (Citations Per Paper) और अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव (Internationalization) शामिल हैं। इन सभी पैरामीटर्स के आधार यूनिवर्सिटीज का मूल्यांकन किया जाता है।

ये भी पढें-भारत की नयी आर्टिलरी गन: बोफोर्स से भी ज्यादा पावरफुल, जानें क्या है खास

PREV

Recommended Stories

देवऋषि ने शुरू की 'सदानीरा' पहल: भारत की नदियों के वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संरक्षण की मुहिम
देवऋषि ने शुरू की 'सदानीरा' पहल: भारत की नदियों के वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संरक्षण की मुहिम
Real-Life Hero: साड़ी ने बचाई 150 जिंदगियां! जानिए 70 साल की इस महिला की अविश्वसनीय कहानी