इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में विराट ने कहा, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। बचपन से मैं इन शब्दों से पूरे दिल से शब्दशः परिचित हूं। कुछ आदतें आज भी नहीं बदली हैं। 15 अगस्त को एक भारतीय परिधान पहनने की तरह।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक नए चैलेंज के साथ सामने आए हैं। उन्होंने भारतीय किक्रेट टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन, क्रिकेटर ऋषभ पंत और सभी भारतीयों को 'वेशभूषा' चैलेंज दिया है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले विराट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए 'वेशभूषा' चैलेंज दिया। उन्होंने शिखर धवन, ऋषभ पंत और प्रत्येक भारतीय से इसमें शामिल होने की अपील की है। वीडियो में विराट ने कहा, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। बचपन से मैं इन शब्दों से पूरे दिल से शब्दशः परिचित हूं। कुछ आदतें आज भी नहीं बदली हैं। 15 अगस्त को एक भारतीय परिधान पहनने की तरह। इसलिए परंपरा को इस बार भी आगे बढ़ाते हुए मैं मेरी #वेशभूषा पहनूंगा। मैं शिखर, ऋषभ व अन्य सभी को भी इसके लिए नामित करता हूं। आजादी की शुभकामनाएं।'
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Aug 7, 2018 at 11:51pm PDT
शिखर ने विराट को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर #वेशभूषा पहनने के लिए नामित करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अभिनेता राजकुमार राव @rajkummar_rao को इसमें शामिल होने का न्यौता देते हैं।
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Aug 8, 2018 at 2:40am PDT
देश की बात हो तो राजकुमार राव कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने तुरंत इसे स्वीकार करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर जारी की। साथ ही लिखा, मेरी #वेशभूषा का लुक शिखर धवन @shikhardofficial से प्रेरित है। यह मुझे गर्व का अहसास कराता है। मैं मेल्विन लुइस @MelvinLouis को नामित करता हूं कि वह अपने स्वतंत्रता दिवस के लुक को साझा करें। सबको आजादी के दिन की बधाई।
A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on Aug 9, 2018 at 12:23am PDT