इंडियन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी-अब इस देश में कम पैसे कर सकेंगे MBBS- साथ में प्रैक्टिस की भी सुविधा

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 24, 2024, 9:56 AM IST
Highlights

Good news for Indian medical students: भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए Good News है। विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक भारतीय छात्र अब फिलीपींस का भी चयन अपनी मेडिकल की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं। क्योंकि फिलीपींस क्वालिटी मेडिकल एजूकेशन के लिए कंपटेटिव कास्ट पर ऑफर कर रहा है,  जो भारतीय छात्रों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। 

Good news for Indian medical students: भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए Good News है। विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक भारतीय छात्र अब फिलीपींस का भी चयन अपनी मेडिकल की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं। क्योंकि फिलीपींस क्वालिटी मेडिकल एजूकेशन के लिए कंपटेटिव कास्ट पर ऑफर कर रहा है,  जो भारतीय छात्रों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। 

भारतीय छात्रों के लिए फिलीपींस ने बदला 65 साल पुराना रूल
फिलीपींस ने हाल ही में 1959 के फिलीपीन मेडिकल एक्ट में संशोधन किया है, जो भारतीय छात्रों को देश में रजिस्ट्रेशन और मेडिकल प्रैक्टिस की परमीशन देता है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव द्वारा एप्रूव्ड पॉलिसी चेंज से फिलीपींस में MBBS की डिग्री प्राप्त करने वाले भारतीय मेडिकल छात्रों को काफी लाभ होगा।

MBBS स्टूडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन और प्रैक्टिस की मिलेगी परमीशन
न्यू प्रोविजन से हायर एजूकेशन कमीशन ( CHED) द्वारा मान्यता प्राप्त फिलीपीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री पूरी करने वाले छात्रों को 12 महीने की इंटर्नशिप के साथ फिलीपींस में रजिस्ट्रेशन और मेडिकल प्रैक्टिस की परमीशन मिलेगी। CHED इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए रिक्वायर्ड सर्टिफिकेशन जारी करेगा, जिससे भारतीय ग्रेजुएट्स के लिए एक स्मूथ ट्रांजीसन इंश्योर्ड होगा।

फिलीपींस में मिलती है क्वालिटी एजूकेशन
बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र फिलीपींस का चयन करते हैं, क्योंकि यह देश बहुत कम फीस में क्वालिटी मेडिकल एजूकेशन प्रदान करता है। यहां ट्यूशन फीस पश्चिमी देशों की तुलना में बहुत कम है। ट्रांसवर्ल्ड एजुकेयर के निदेशक और किंग्स इंटरनेशनल मेडिकल एकेडमी के चेयरमैन कैडविन पिल्लई ने बताया कि इस कदम से मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोविजन भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो हाई क्वालिटी एजूकशन इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कम खर्च पर करने के इच्छुक हैं, वो फिलीपींस को चुन सकते हैं।

विदेशी छात्रों के लिए मिलेगी खास सुविधा 
न्यू रूल भारतीय मेडिकल आयोग की रजिस्ट्रेशन आवश्यकताओं के अनुरूप भी हैं, जिससे भारतीय ग्रेजुएट्स को फिलीपींस से MD की डिग्री प्राप्त करने के बाद भारत में मेडिकल प्रैक्टिस करने की परमीशन मिलती है।उन्होंने बताया कि यह संशोधन न केवल भारतीय छात्रों के लिए बल्कि फिलीपींस में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले सभी विदेशी मेडिकल छात्रों के लिए भी फायदेमंद है।


ये भी पढ़ें...
मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू- अप्लाई करने के प्रॉसेज से लेकर लास्ट डेट तक देखें डिटेल

click me!