Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पोस्ट आफिस में मुख्य रूप से भारत के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। यह योजना हाॅयर सिक्योरिटी और टैक्स सेविंग लाभों के साथ इनकम की भी रेगुलर फ्लो बनाए रखती है। इसका लाभ सिंगल रूप से या फिर ज्वाइंट में भी लिया जा सकता है। इस योजना में सीनियर सिटिजन्स को ज्यादा जमा और ज्यादा ब्याज का दोहरा लाभ मिलता है।
Senior Citizen Savings Scheme (SCSS): वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पोस्ट आफिस में मुख्य रूप से भारत के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। यह योजना हाईयर सिक्योरिटी और टैक्स सेविंग लाभों के साथ इनकम का रेगुलर फ्लो बनाए रखती है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों के सीनियर सिटिजन के लिए यह एक सुटेबल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। इस बार के बजट में इसकी अधिकतम जमा धनराशि को सरकार ने 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए तक कर दिया है। इस योजना में सीनियर सिटिजन्स को ज्यादा इन्वेस्ट और ज्यादा ब्याज का दोहरा लाभ मिलता है।
Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) क्या है?
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) भारत सरकार समर्थित सेवानिवृत्ति लाभ कार्यक्रम (Supported Retirement Benefits Program) है। देश के सभी सीनियर सिटिजन इस योजना में सिंगल या ज्वाइंट एकाउंट के रूप में एकाउंट खुलवाकर एकमुश्त निवेश (investment) कर सकते हैं और टैक्स सेविंग के साथ रेगुलर इनकम प्राप्त कर सकते हैं। यह एक डाकघर बचत योजना है। SCSS का लाभ पाने के लिए सीनियर सिटिजन SCSS एकाउंट अपने नजदीकी डाकघर (post office) में खोल सकते हैं। वे डाकघर शाखा या अधिकृत बैंक में भी एकाउंट ओपेन करा सकते हैं।
Senior Citizen Savings Scheme की क्या हैं विशेषताएं?
ये भी पढ़ें...
SCSS Scheme: सीनियर सिटिजन को इस सेविंग स्कीम में एक साथ मिलता है दोहरा लाभ- ये है Details