महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को मिलेगा हर जानकारी का समाधान, वह भी 10 से अधिक भाषाओं में। एआई जेनरेटिव चैटबॉट 'कुंभ सहायक' से जानें महाकुंभ का इतिहास।
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा। इस बार का महाकुंभ सिर्फ धार्मिक आस्था का ही केंद्र नहीं होगा, बल्कि आधुनिक तकनीक के साथ एक नया इतिहास रचने की तरफ बढ़ रहा है। महाकुंभ को डिजिटल बनाने की दिशा में एक खास पहल की जा रही है, जिसके तहत एक हाईटेक एआई जेनरेटिव चैटबॉट "कुंभ सहायक" विकसित किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं को महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी मुहैया कराएगा। यह चैटबॉट भाषिनी एप की मदद से 10 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होगा और गूगल नेविगेशन, इंटरैक्टिव संवाद और व्यक्तिगत जीआईएफ जैसी मॉर्डन फेसिलिटी से लैस होगा।
महाकुंभ ऐप और व्हाट्सएप से मिलेगी जानकारी
अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, कुंभ सहायक एक हाईटेक जेनरेटिव एआई चैटबॉट है, जो श्रद्धालुओं को महाकुंभ ऐप और व्हाट्सएप के माध्यम से सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराएगा। यह चैटबॉट पर्सनल गाइड की तरह काम करेगा, जिसमें लोग महाकुंभ के किसी भी पहलू के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
भाषिनी एप से जोड़ा गया है चैटबॉट
महाकुंभ में कई राज्यों और विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, कुंभ सहायक चैटबॉट को 10 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है। हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में जानकारी प्रदान करने के लिए इस चैटबॉट को भाषिनी एप से जोड़ा गया है। इससे किसी भी भाषा-भाषी व्यक्ति को भाषा की बाधा के बिना महाकुंभ के सभी आयोजन, रीतियों और मान्यताओं की जानकारी मिल सकेगी।
प्रयागराज के दर्शनीय स्थलों तक भी पहुंचने में गाइड करेगा चैटबॉट
कुंभ सहायक चैटबॉट श्रद्धालुओं को न केवल महाकुंभ क्षेत्र बल्कि प्रयागराज शहर के दर्शनीय स्थलों तक पहुंचने में भी गाइड करेगा। यह चैटबॉट गूगल नेविगेशन से लैस है, जिससे किसी भी सेक्टर, स्नान घाट, अखाड़े, या टेंट क्षेत्र का सही मार्ग प्राप्त करना आसान हो जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को रास्ता खोजने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
महाकुंभ के इतिहास और परंपराओं की जानकारी भी
कुंभ सहायक चैटबॉट के माध्यम से श्रद्धालु महाकुंभ के इतिहास, उसकी परंपराओं, साधु-संन्यासियों के अखाड़े, स्नान तिथियों, घाटों, पार्किंग की सुविधाओं, रुकने-ठहरने के स्थान जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। यह चैटबॉट प्रत्येक श्रेणी की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महाकुंभ क्षेत्र में प्रमुख आयोजनों की जानकारी भी समय-समय पर देगा, ताकि लोग किसी भी आयोजन से वंचित न रह जाएं।
होम स्टे चाहिए तो तुरंत देगा उत्तर
यह चैटबॉट लोगों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें खास जानकारी और मार्गदर्शन देगा। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी को स्नान घाट का मार्ग चाहिए या रुकने के लिए होम स्टे की जानकारी चाहिए, तो कुंभ सहायक तुरंत उत्तर देगा। इसमें व्यक्तिगत जीआईएफ की सुविधा भी है, जिससे चैटबॉट एक लाइव कनवरसेशन का अनुभव देगा।
ये भी पढें-गधी का दूध: इतना महंगा क्यों? जानिए किस राज्य में इसका बड़ा कारोबार