नेताओं का करेंगे जूतों से स्वागत

Apr 28, 2019, 3:54 PM IST

मध्य प्रदेश के चार गांवों के लोग नेताओं से बेहद नाराज हैं। नीमच जिले की जमुनियाकलां पंचायत के आसपास चार गांव लाछ, लखमी, पिपलियाबाघ, धामनियां की आबादी करीब 12 हजार से अधिक है। मीटर गेज रेल लाइन के दौर में जमुनिया और इन गावों के बीच आवाजाही के लिए रेल लाइन पर मानव रहित फाटक हुआ करता था। ट्रैक्टर, बैलगाड़ियों की आवाजाही हो जाया करती थी। लेकिन ब्राड गेज बनने के बाद जमुनियाकला का वह फाटक हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। किसानों के अधिकांश खेत पटरी के इस पार या उस पार हैं। न फसल ला सकते हैं न खेतों पर सुरक्षित जा सकते हैं। आवाजाही के लिए पटरी को ही पार करना पड़ता है। ऐसे में कई पशु ट्रेन की चपेट में आकर काल का ग्रास बन चुके हैं। खास कर के बारिश के समय और भी ज्यादा परेशानियों का सामना इस ग्रामीणों को करना पड़ता है। इस को लेकर ग्रामीणों की मांग है की यहाँ पर अंडरब्रिज बनाया जाए ताकि आने-जाने में परेशानी ना हो।    
हजारों की किसानों की इस तकलीफ को लेकर ग्रामीण कई बार, विधायक, कलेक्टर से लेकर सांसद सुधीर गुप्ता तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं। पत्र रेल विभाग के अधिकारियों को भी दिए गए लेकिन उनकी इस समस्या को कोई सुनने को तैयार नहीं है। पांच साल तक उन्हें केवल कोरे आश्वासन मिलते रहे, अब बारी जनता की है।
ग्रामीणों ने सांसद के लिए गांव में नो एंट्री का ऐलान कर दिया है, फिर भी वे गांव में आ जाते हैं तो जूते की माला से उनका स्वागत  होगा।