Kirti Rajesh Chourasia | Updated: May 1, 2019, 1:48 PM IST
मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर के गाडरवारा विधान सभा मे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु ने कांग्रेस के समर्थन में एक आमसभा को संबोधित किया ।
उन्होंने गाडरवारा मंच पर आते ही सिद्धू ने जनता के सामने बल्ला चलकर भाजपा की सफाई करने के संकेत दिया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
इसके अलावा भी लगातार सिद्दू मोदी पर प्रहार करते रहे और कहा इस देश मे तीन मोदी है, एक नीरव मोदी दूसरा ललित मोदी और तीसरा नरेंद्र मोदी, दो भाग गए और नरेंद्र मोदी अम्बानी अडानी की गोदी में बैठ है।