Team MyNation | Published: Mar 15, 2019, 7:58 PM IST
आजमगढ़ में आज 25-25 हजार रूपये के चार इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए।
लोक सभा चुनाव कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान थाना सिधारी पुलिस टीम व प्रभारी स्वैट टीम व सर्विलांस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कार्पियों व एक मोटरसाइकिल से कुछ लुटेरे सठियाव की तरफ से बैठौली की तरफ आ रहे हैं ।
जिसके बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने चेकिंग शुरु कर दी। अपराधियों की गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त पुलिस बल को देखकर फायर करते हुए भागने लगे।
लेकिन पुलिस ने उन सभी को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन तीन अभियुक्त भागने मे सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही हैं । गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 तमंचे, 315 बोर के 10 कारतूस, एक पिस्तौल के साथ लगभग एक किलोग्राम स्वर्ण आभूषण, चांदी के जेवरात लगभग 11 किलोग्राम , एक मोटरसाइकिल व एक स्कॉर्पियों बरामद किया गया ।