पूर्व नक्सली कमांडर ने जताई लोकतंत्र में आस्था

Team MyNation  | Published: Apr 11, 2019, 2:51 PM IST

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां नक्सलियों ने  चुनाव का बहिष्कार किया है और चेतावनी दी है जो भी वोट डालेगा उसकी गला रेत कर हत्या कर दी जाएगी  लेकिन इन सबके बीच  बस्तर में  आत्मा समर्पित पूर्व नक्सली कमांडर बद्रन्ना वोट देने पहुंचे। 

बद्रन्ना ने करीब 20 सालों तक नक्सली कमांडर के तौर पर काम किया और कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दिया। कुछ सालों पहले तक लोकतंत्र का विरोध करने वाले बद्रन्ना ने आत्मसमर्पण के बाद अब लोकतंत्र पर फिर से विश्वास दिखाया है।