Team MyNation | Published: May 17, 2019, 4:11 PM IST
घटना थाना नकुड के गांव खेड़ा अफगान की है जहां फलों की दुकान से पड़ोस के ही गांव के एक युवक ने तरबूज खरीदा था उसे शक था कि दुकानदार ने तरबूज कम तोला है जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद सड़क पर लाठी-डंडे चलने लगे,फिल्मी अंदाज में चल रहे लाठी-डंडों से के भय के चलते पूरा रोड जाम हो गया,बाद में आसपास के लोगों ने मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत किया।