Team MyNation | Published: May 12, 2019, 9:37 AM IST
इंदौर कांग्रेसी खेल मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। दरअसल पटवारी ने कहा है कि मोदी का सच अब देश के सामने आ चुका है। उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि मोदी के दो आगे मोदी मोदी के दो पीछे मोदी। ललित मोदी नीरव मोदी नरेंद्र मोदी। घर गए नरेंद्र मोदी| पटवारी ने कहा कि इस बार के चुनाव विचारधारा की लड़ाई का चुनाव है। एक तरफ अस्सी परसेंट विचारधाराओं साथ दे रही है। वहीं 20% बीजेपी समर्थन करने वाली विचारधारा है। उन्होंने कहा कि जीत सच की होगी।