ऋषिकेश की जनता की क्या राय है मतदान पर

Team MyNation  | Published: Apr 11, 2019, 6:42 PM IST

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। ऋषिकेश में किन मुद्दों पर जनता ने वोट किया, किस आधार पर अपने सांसद को चुन रही है जनता, यह जानने के लिए MyNation ने वोटरों से बात की। मतदाताओं को जोर विकास और सुरक्षा दोनों ही मुद्दों पर रहा। एक रिपोर्ट।