Team MyNation | Published: May 11, 2019, 5:46 PM IST
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के पक्ष में आम सभा करने आये पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बोल 'बोलते -बोलते बिगड़ गए। आम सभा के मंच से सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आप सबके बीच में चौकीदार को निपटाने आया हूँ और मोदी को ठोकने आया हूँ खुश हो आज देखना इसके पोटले खोल कर जाऊंगा प्रधानमंत्री की। सिद्धू ने कहा की 'राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट तीन मोदी भाग गए, चौथा बोल रहा झूट'