Team MyNation | Published: May 18, 2019, 5:43 PM IST
कलयुगी पिता ने पैसों की लालच अपनी दस साल की मासूम बेटी की शादी एक 40 साल के युवक से कर दी.परिवार के लोगों का आरोप है कि बसंता ने उसकी बेटी को पैसों के चक्कर में अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेच दिया है। मामला छतरपुर जिले के बड़ामलहरा अनुविभागीय क्षेत्र का है जहां मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने पैसों की लालच अपनी दस साल की मासूम बेटी की शादी एक 40 साल के युवक से कर दी।
लोगों की जानकारी और शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता और बच्ची के साथ शादी करने वाले आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।