Apr 13, 2019, 4:27 PM IST
गर्मियां आते ही बुंदेलखंड में पानी के लिए हाहाकार मचा गया है। लोगों को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। वहीं ज्यादातर लोग पानी को खरीदने को मजबूर हैं। आमतौर पर गर्मियों में राज्य के ज्यादातर जिलों में पानी मोल ही नहीं बल्कि अनमोल हो जाता है। शहर में अच्छा पानी आम लोगों की पहुंच से बहुत दूर हो जाता है।
जब ज्यादातर शहरों के ये हालात हैं तो दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के क्या हाल होंगे। छतरपुर जिले की जहां अप्रेल की शुरआत में ही लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को पीने का पानी तक मोल लेना पड़ रहा है। हालांकि कहने के लिए तो जिले में पानी की कई योजनाएं चल रही हैं। जबकि हालात बद से बदतर बने हुए हैं।