Lifestyle
क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में फ्रिज का टेम्प्रेचर कितना रखना चाहिए? जानें सही तापमान सेटिंग्स और कैसे रखें भोजन फ्रेश।
फ्रिज हर भारतीय घर का अहम हिस्सा है, जो भोजन को ताजा रखने और खराब होने से बचाने में मदद करता है।
ठंड के मौसम में बाहर का तापमान कम होता है, और गलत फ्रिज सेटिंग्स से भोजन जम सकता है या तकनीकी समस्याएं हो सकती हैं।
फ्रिज को सर्दियों में 4 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट करें। यह तापमान भोजन की क्वालिटी बनाए रखता है और फ्रिज को भी सुरक्षित रखता है।
फ्रिज में रखी चीजों में बर्फ जम सकती है। फ्रिज के कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है। तकनीकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
फ्रिज को कभी बंद न करें। समय-समय पर तापमान बदलें। कोशिश करें कि तापमान 4-7 डिग्री के बीच ही रहे।
आजकल बाजार में ऐसे फ्रिज उपलब्ध हैं जो बाहर के मौसम के अनुसार खुद-ब-खुद अपना तापमान सेट कर लेते हैं।
15 दिन अजवाइन का पानी पिएं और पाएं गजब के फायदे
संतरा नहीं, इन फलों में है भरपूर विटामिन-C, बीमारियां कहेंगी बॉय-बॉय
चावल की जगह खाएं ये 7 सुपरफूड्स और तेजी से घटेगा वजन
करेला खाने में ये गलती न करें, वरना नहीं होगा ब्लड शुगर कंट्रोल