Lifestyle

लंबी जिंदगी का ब्रेन से क्या कनेक्शन? जानिए डिटेल में

Image credits: freepik

एक्टिव रहने पर डिमेंशिया का खतरा कम

हालिया स्टडी के मुताबिक, यदि हम अपने दिमाग को लगातार एक्टिव और बिजी रखते हैं, तो न केवल हमारी जिंदगी लंबी हो सकती है, बल्कि डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम हो सकता है।

Image credits: iSTOCK

एक्टिव रहने पर क्या करता है ब्रेन?

विशेषज्ञों का मानना है कि जब हमारा दिमाग एक्टिव रहता है, तो यह नई जानकारी ग्रहण करता है और उसे प्रोसेस करता है। 

Image credits: iSTOCK

दिमाग की क्षमता होती है बेहतर

ब्रेन एक्टिव रहने से यह दिमाग के सेल्स के बीच नए कनेक्शन बनाता है, जिससे दिमाग की काम करने की क्षमता बेहतर होती है। 
 

Image credits: freepik

धीमी कर देता है उम्र

दिमाग को बिजी रखना न सिर्फ इसकी क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि इससे इसकी उम्र भी धीमी होती है।

Image credits: Social media

क्या है डिमेंशिया?

डिमेंशिया एक गंभीर मानसिक बीमारी माानी जाती है, इसमें व्यक्ति की मेमोरी पावर कमजोर होने के साथ सोचने की क्षमता और रोजमर्रा के कामकाज में कमी आती है।
 

Image credits: Social media

कैसे बचें डिमेंशिया से?

स्टडी में पता चला है कि जिन लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी में मानसिक तौर पर खुद को बिजी रखा है, वे डिमेंशिया के शिकार होने से बच सकते हैं। 
 

Image credits: Social media

एक्टिव रहने पर बीमारी से लड़ने में सक्षम होता है ब्रेन

ब्रेन को हमेशा एक्टिव रखने से इसकी संरचना और फंक्शन मजबूत होते हैं, जिससे यह बीमारी से लड़ने में सक्षम हो जाता है।

Image credits: Social media

जानें दिमाग को बिजी रखने के आसान तरीके

आइए जानते हैं कि दिमाग को इंगेज रखने के आसान तरीके क्या हो सकते हैं।
 

Image credits: Social media

नई स्किल सीखें

किसी नई भाषा या म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को सीखना आपके दिमाग को एक्टिव बनाए रखता है।

Image credits: stockphoto

पढ़ाई और लेखन

रेगुलर पढ़ाई, राइटिंग और दिमागी खेल खेलने से ब्रेन मजबूत होता है। 

Image credits: Freepik

सोशल एक्टिविटी में भाग लेना

दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना भी फायदेमंद होता है। सोशल एक्टिविटी में शामिल होने से  दिमाग मजबूत होता है।

Image credits: Freepik
Find Next One