Lifestyle
आपकी सुबह बिना चाय कैसी होगी? शुरुआत में मुश्किल लगेगी, लेकिन इसके फायदे जानकर आप इसे जारी रख सकते हैं।
कैफीन की कमी से शुरुआत में थकान, सिरदर्द और ध्यान देने में कठिनाई हो सकती है। लेकिन कुछ दिनों बाद ये लक्षण कम होने लगते हैं, और शरीर नई दिनचर्या के अनुकूल हो जाता है।
चाय छोड़ने से शरीर में कैफीन की मात्रा कम होती है। इससे आपको गहरी और बेहतर नींद मिलती है। अनिद्रा और चिंता जैसी समस्याएं भी कम हो सकती हैं।
चाय छोड़ने से हाइड्रेशन बेहतर होता है, क्योंकि चाय यूरिन के जरिए शरीर से पानी निकालती है। पाचन तंत्र पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।
दूध वाली चाय की जगह हर्बल टी या गर्म पानी लें। पुदीना, गेंदा, नींबू या शहद के साथ गर्म पानी शरीर को तरोताजा रखता है। सेब और क्रैनबेरी जैसे फलों का रस भी बेहतरीन विकल्प हैं।
गर्भवती महिलाओं और एनीमिया से पीड़ित लोगों को चाय से बचना चाहिए। संवेदनशील पेट या एसिडिटी की समस्या हो तो चाय छोड़ना फायदेमंद हो सकता है।
अपनी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार चाय की आदत को नियंत्रित करें। किसी भी निर्णय से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।