Lifestyle

Saif Ali Khan नेट वर्थ: जानिए शाही ठाठ-बाट का राज

Image credits: Social Media

शाही लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर सैफ अली खान

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान सिर्फ अपने शानदार अभिनय के लिए नहीं, बल्कि अपनी नवाबी संपत्ति और शाही जीवनशैली के लिए भी जाने जाते हैं। 

Image credits: Our own

सैफ अली खान लाइफस्टाइल

54 साल के सैफ अली खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। आइए जानते हैं उनकी नेट वर्थ, प्रॉपर्टी और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।

Image credits: Our own

सैफ अली खान की कुल संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान की कुल संपत्ति लगभग 1,200 करोड़ रुपये आंकी गई है। सैफ प्रति फिल्म 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से 1-5 करोड़ रुपये कमाई।

Image credits: Our own

संपत्ति का बड़ा हिस्सा पटौदी पैलेस से जुड़ा

सैफ अली खान की संपत्ति का बड़ा हिस्सा पटौदी पैलेस से जुड़ा है, जिसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। हरियाणा में स्थित पटौदी पैलेस को "इब्राहिम कोठी" भी कहा जाता है।
 

Image credits: Social Media

विदेश में आलीशान घर

उनका स्विट्जरलैंड में भी एक खूबसूरत घर है, जिसकी कीमत लगभग 33 करोड़ रुपये है। यह घर उनके परिवार के वेकेशन का परफेक्ट गेटअवे है।

Image credits: Social Media

सैफ अली खान कार कलेक्शन

Mercedes-Benz S Class-कीमत: 1.79 करोड़ से 1.90 करोड़ रुपये, Ford Mustang- कीमत: 74.61 लाख रुपये, Range Rover Vogue और Vintage Land Rover Defender।
 

Image credits: Social Media

यहां से भी कमाते हैं पैसा

सैफ अली खान ने कपड़ों के ब्रांड और खेलों से जुड़े प्रोजेक्ट्स में भी निवेश किया है। इनसे उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा आता है, जो उनकी संपत्ति को और बढ़ाता है।
 

Image credits: Social Media

ठंडी में कितनी देर रूम हीटर चलाना फायदेमंद

महाकुंभ 2025: रात और दिन में कैसा दिखता है मेला? देखिए तस्‍वीरें

हृदय रोग से डायबिटीज तक: 30 मिनट वॉक के फायदे

बस 1 चम्मच लें और सर्दियों में बीमारियों को कहें अलविदा