Lifestyle
बड़े-बुजुर्गों द्वारा दी जाने वाली सलाह के पीछे छिपा होता है गूढ़ ज्ञान। एक ऐसी ही सलाह जो अक्सर हम सुनते हैं, वह है "मंगलवार को नॉनवेज मत खाओ।"जानें इसके पीछे की धार्मिक मान्यता।
घर के बड़े-बुजुर्गों के रोक टोक की वजह से हमें कुछ गलतियों से बचने में मदद मिलती है। मंगलवार के दिन मांसाहार से बचने की सलाह भी इसी कैटेगरी में आती है।
हिंदू धर्म के अनुसार, मंगलवार का दिन बहुत खास होता है। यह दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह से जुड़ा होता है।
हनुमान जी की पूजा में शुद्ध और सात्विक चीजों का भोग अर्पित किया जाता है, जैसे कि फल, फूल, और अन्य सात्विक भोजन। इसलिए इस दिन मांसाहार से बचने की सलाह दी जाती है।
मंगलवार को मांसाहार से जुड़ी एक मान्यता ज्योतिष से भी संबंधित है। मंगल ग्रह का संबंध ऊर्जा, जुनून, और दृढ़ संकल्प से। यदि इस दिन मांसाहार खाया जाता है, तो यह ग्रह का दुष्प्रभाव।
सिर्फ मंगलवार नहीं, हिंदू धर्म में गुरुवार और शनिवार को भी मांसाहार से बचने की सलाह दी जाती है। एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या, विशेष व्रत-त्योहारों में भी मांसाहार का सेवन न करें।