Utility News
आज के दौर में पैरेंट्स को बेटियों की ज्यादा चिंता होती है। यदि आप अपनी बेटी का भविष्य सिक्योर करना चाहते हैं तो इस दीवाली इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
साल 2015 में भारत सरकार ने बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की। यह योजना माता-पिता को अपनी बेटी के नाम से खाता खोलने का अवसर देती है।
जिसमें वह 15 साल तक छोटी-छोटी जमा राशि डाल सकते हैं। इस योजना में मौजूदा ब्याज दर 8.2% है, जिससे एक अच्छी खासी राशि एकत्रित हो जाती है।
खाता खोलने के बाद पहले 6 साल तक पैसा निकालने की सुविधा नहीं होती है। योजना की मैच्योरिटी 21 साल है, पर बेटी के 18 साल के होने पर 50% राशि निकाली जा सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोला जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र आदि की जरूरत होगी।
इस दिवाली, अपनी बेटी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का तोहफा देने के लिए यह योजना एक बेहतरीन विकल्प है।