अब बिल्कुल फ्री में बदलें आधार पर अपना पता, जानें पूरा प्रोसेस
Image credits: FREEPIK
नई जगह पर शिफ्ट हुए हैं?
नई जगह पर शिफ्ट होने के बाद आधार कार्ड पर पता बदलना बेहद जरूरी है। यह सरकारी योजनाओं और वित्तीय लेन-देन के लिए आवश्यक है।
Image credits: FREEPIK
UIDAI में फ्री अपडेट की अंतिम तारीख कब?
UIDAI ने फ्री अपडेट की तारीख बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दी है। अब बिना शुल्क के ऑनलाइन अपना पता बदल सकते हैं।
Image credits: Social Media X
फ्री अपडेट में क्या शामिल है?
एड्रेस और अन्य जनसांख्यिकीय जानकारी का ऑनलाइन अपडेट। बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार केंद्र पर शुल्क देना होगा।
Image credits: Social Media X
घर बैठे एड्रेस अपडेट कैसे करें?
UIDAI पोर्टल पर आधार नंबर और OTP के साथ लॉग इन करें। नया पता दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट (PDF, JPEG, PNG फॉर्मेट में) अपलोड कर सबमिट करें। SRN नंबर से स्टेटस ट्रैक करें।
Image credits: Social Media X
कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं?
आधार पर एड्रेस अपडेट करने के लिए एड्रेस प्रूफ, किरायानामा, बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट वगैरह होना चाहिए।
Image credits: Social Media X
नियमित आधार अपडेट क्यों जरूरी?
रेगुलर आधार अपडेट करने से डेटा सुरक्षित रहता है। सही जानकारी रखने से धोखाधड़ी की संभावना कम। सरकारी योजनाओं और लेन-देन में दिक्कतों से बचाव। यात्रा और एयरपोर्ट पर पहचान में आसानी।