Utility News

क्या जनरल टिकट पर मिल सकती है सीट? जानें रेलवे का नया नियम

Image credits: our own

क्या आप जानते हैं?

अगर ट्रेन में रिजर्व्ड कोच की सीट खाली हो तो क्या टीटीई उसे जनरल टिकट वाले यात्री को दे सकता है?
 

Image credits: Twitter

रेलवे का नियम जानें

जो टिकट आप बुक करते हैं, उसी क्लास में यात्रा कर सकते हैं। स्लीपर टिकट है तो स्लीपर कोच। एसी टिकट से एसी कोच और जनरल टिकट पर जनरल कोच में।

Image credits: Twitter

क्या खाली सीट जनरल यात्री को मिल सकती है?

अगर रिजर्व कोच में सीट खाली है, तो टीटीई उसे जनरल टिकट वाले को अलॉट कर सकता है।
 

Image credits: our own

शर्तें क्या हैं?

टीटीई सीट देने से पहले जनरल और रिजर्व्ड क्लास के किराए का अंतर चार्ज करेगा। सीट अलॉटमेंट टीटीई की सहमति और सीट की उपलब्धता पर निर्भर है।

Image credits: our own

जनरल टिकट पर कैसे लें सीट?

टीटीई से संपर्क करें। खाली सीट की जानकारी लें। किराए का अंतर पेमेंट करें और सफर का आनंद उठाएं।
 

Image credits: FREEPIK

रेलवे का नियम है साफ

जनरल टिकट पर रिजर्व सीट का लाभ संभव है, लेकिन नियम और शर्तों का पालन जरूरी है।

Image credits: FREEPIK

टीटीई की अनुमति जरूरी

जनरल टिकट पर आरक्षित कोच में यात्रा के लिए टीटीई की अनुमति जरूरी है।

Image credits: FREEPIK
Find Next One