Utility News
चीन से शुरू हुआ ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अब भारत तक पहुंच चुका है, जिससे लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है।
सोमवार को कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में HMPV संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इन मामलों का असर विशेष रूप से छोटे बच्चों में देखा जा रहा है।
HMPV वायरस के लक्षण काफी हद तक सामान्य फ्लू या कोविड-19 से मिलते-जुलते हैं, जिससे इसे पहचानने में कठिनाई हो सकती है।
तेज बुखार।
सर्दी और खांसी।
सांस लेने में दिक्कत।
जुकाम और गले में खराश।
डॉक्टरों का कहना है कि वयस्कों और बुजुर्गों में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, गंभीर मामलों की संख्या अभी कम है।
HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह कोविड-19 जैसा खतरनाक हो सकता है कि इसकी वजह से भारत में एक बार फिर लॉकडाउन लग जाए।
एक्सपर्ट के मुताबिक, HMPV छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है, लेकिन इसकी गंभीरता कोविड-19 जितनी नहीं है। यह हवा के जरिए फैलता है, पर सामान्य फ्लू जैसा ही है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में HMPV वायरस नया नहीं। कई साल पहले अस्तित्व में आया। इससे निपटने के लिए लोगों में इम्यूनिटी पहले से मौजूद है। कोविड-19 की तरह म्यूटेशन का खतरा नहीं।