Utility News
PPF अकाउंट, यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड, आपके भविष्य की बचत और रिटायरमेंट के लिए एक शानदार और सुरक्षित निवेश विकल्प है।
PPF अकाउंट 7.1% की सालाना ब्याज दर देता है और माता-पिता नाबालिग बच्चों के लिए भी इसे खुलवा सकते हैं।
अब आप घर बैठे ही आसानी से PPF अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की नेट बैंकिंग में लॉग इन कर इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है। आइए जानते हैं।
नेट बैंकिंग में लॉग इन करें और PPF सेक्शन में जाएं। 'ओपन न्यू अकाउंट' पर क्लिक करें।
ज़रूरी जानकारी भरें और कम से कम 500 रुपये जमा करें। अपने लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से प्रॉसेस पूरी करें।
घर बैठे PPF अकाउंट खोलने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट), एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, यूटिलिटी बिल), पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।