Utility News
रिलायंस जियो ने एक खास वाउचर प्लान लॉन्च किया है। जिसकी कीमत सिर्फ 601 रुपये है और यह पूरे 365 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।
अनलिमिटेड 5G डेटा: 12 महीने की वैलिडिटी के साथ। गिफ्टिंग ऑप्शन: इस वाउचर को दोस्तों और परिवार को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से MyJio ऐप पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिनके पास पहले से ही एक प्रीपेड प्लान है।वाउचर एक्टिवेट करने के लिए जरूरी है कि आपका मौजूदा प्लान रोजाना कम से कम 1.5 जीबी डेटा देता हो।
यह प्लान उन यूजर्स के लिए काम नहीं करेगा जिनके पास 1 जीबी प्रतिदिन का प्लान या 1,899 रुपये का लंबी अवधि वाला प्लान है।
जियो के 5G वाउचर का लाभ 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये, 769 रुपये, 899 रुपये वाले प्लान के साथ लिया जा सकता है।
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो को हाल ही में ग्राहकों की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ा है। जुलाई से अक्टूबर तक जियो के 1.65 करोड़ ग्राहक कम हुए।
भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को भी नुकसान झेलना पड़ा। इस अवधि में BSNL ने जबरदस्त बढ़त दर्ज की।
601 रुपये का यह वाउचर उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो 5G डेटा का अनुभव लेना चाहते हैं और अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा की जरूरत महसूस करते हैं।