Utility News

LPG सिलेंडर में पूरी गैस है या नहीं? ऐसे करें तुरंत चेक

Image credits: social media

क्या आपके सिलेंडर में गैस पूरी मिल रही है?

आज के समय में हर घर में LPG गैस सिलेंडर का यूज होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको पूरा सिलेंडर मिल रहा है या नहीं? आइए जानते हैं इसे चेक करने का आसान तरीका।

Image credits: social media

सिलेंडर में होती है कितनी गैस?

लोगों को कई बार यह नहीं पता होता है कि वह अपने घर लीक सिलेंडर लेकर आ रहे हैं। जिसमें से ज्यादा गैस निकल चुकी होती है। क्या आप जानते हैं ​कि सिलेंडर में कितनी गैस होती है?

Image credits: iSTOCK

सिलेंडर का कुल वजन कितना होना चाहिए?

खाली LPG सिलेंडर का वजन 15-16 किलो होता है। गैस का वजन 14.2 किलो यानी कुल वजन लगभग 29-30 किलो।

Image credits: iSTOCK

कैसे करें सिलेंडर की जांच?

सिलेंडर पर लिखा "Tare Weight (TW)" देखें । इसमें सिलेंडर का खाली वजन दिया होता है।

Image credits: Getty

इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पर सिलेंडर तौलें

आप सिलेंडर पर लिखे वजन पर मत जाएं। इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन से सिलेंडर का वजन तौलें। अगर वजन 29 किलो से कम है, तो गैस कम हो सकती है।

Image credits: Getty

संदेह होने पर क्या करें?

संदेह होने पर डिलीवरी ब्वॉय को तुरंत शिकायत करें और दूसरा सिलेंडर मांगें। आप LPG डिस्ट्रीब्यूटर या कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं, यदि सिलेंडर में गड़बड़ी मिलती है तो।

Image credits: Getty

Fastest T20 Century: टी20 का सबसे तेज शतक, कौन है ये भारतीय बैट्समैन?

UP चौथे नंबर पर, फिर कौन सा राज्य है मुस्लिम आबादी में सबसे आगे?

Google Alert: 2,500 करोड़ यूजर्स पर AI हैकिंग का खतरा, ऐसे बचें

₹12 लाख इनकम पर ITR जरूरी या नहीं? कन्फ्यूज न हों, जानें नियम