Utility News

महाकुंभ 2025: ब्रांडिंग-मार्केटिंग में कितना खर्च रहीं दिग्गज कंपनियां

Image credits: Our own

महाकुंभ में खुद की ब्रांडिंग करने में जुटी हैं कंपनियां

महाकुंभ 2025 में देश की दिग्गज कंपनियां किसी ने किसी रूप में खुद की ब्रांडिंग करने में जुटी हुई हैं। 
 

Image credits: our own

नामचीन कंपनियां खर्च कर रहीं 30 हजार करोड़

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कंपनियां अपने ब्रांड को चमकाने के लिए करीबन 30,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं।
 

Image credits: our own

वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा

महाकुंभ 2025 में वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा​ मिल रहा है। करीबन 6 हजार वर्गमीटर एरिया में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) की प्रदर्शनी लगी है।

Image credits: Our own

लोगों को अट्रैक्ट कर रही यूपी की खूबी

महाकुंभ में ओडीओपी के स्टॉल लोगों को अट्रैक्ट कर रहे हैं। यहां काशी की ठंडई से लेकर बनारसी साड़ी और गोरखपुर के टेराकोट के आइटम तक मिल रहे हैं।

Image credits: Our own

कितने करोड़ के कारोबार का अनुमान

यूपी के एमएसएमई विभाग के मुताबिक, महाकुंभ में लगभग 35 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। हस्तशिल्प प्रोडक्ट्स को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।

Image credits: Invest UP

महाकुंभ में दिख रही विविधता

महाकुंभ 2025 में तमाम राज्यों की विविधता भी दिख रही है। चाहे संस्कृति, लोक परंपरा या खान-पान, वेषभूषा की बात हो। अधिकांश राज्यों के राज्य मंडपम में इसे दिखााया जा रहा है।

Image credits: our own

Who is Himani Mor: वो टेनिस प्लेयर जिसने जीता नीरज चोपड़ा का दिल 

Indian Railway: 1 लीटर डीजल में कितनी दूर चलती है ट्रेन?

कौन ज्यादा रईस? क्रिकेटर रिंकू सिंह या सांसद प्रिया सरोज

दिल्ली नहीं, इस शहर ने भारत की पहली मेट्रो चलाकर रचा था इतिहास