Utility News

महाकुंभ 2025 में दिखेगी इन प्लेसेज की खास झलक, ऐसे बूस्ट होगा टूरिज्म

Image credits: Social Media

महाकुंभ 2025: पर्यटन को मिलेगा नयी दिशा

महाकुंभ 2025 में भव्य उत्तर प्रदेश स्टेट पवेलियन तैयार किया है। यह पवेलियन प्रदेश का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व  बताने के साथ टूरिज्‍म और संस्कृति को भी बढ़ावा देगा।
 

Image credits: Social Media

3D तकनीक से दिखेंगे प्रमुख धार्मिक स्थल

15,000 स्क्वायर फीट के मानचित्र पर 3D तकनीक से अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज, और कुशीनगर जैसे स्थलों को दर्शाया जाएगा। इन स्थलों का महत्व समझाने के लिए विशेष जानकारी दी जाएगी।
 

Image credits: Mahakumbh

सेक्टर-7 में बन रहा 5 एकड़ का स्टेट पवेलियन

सेक्टर-7 में 5 एकड़ में स्टेट पवेलियन बन रहा है। यहां 12 प्रमुख सर्किट्स जैसे रामायण सर्किट, कृष्ण ब्रज सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट की झलक दिखेगी।

Image credits: Social Media

हस्तशिल्प बाजार-कल्चरल प्रोग्राम होंगे आकर्षण का केंद्र

पवेलियन में प्रसिद्ध हस्तशिल्प बाजार लगाया जाएगा। यहां उत्तर प्रदेश की कला, गीत, और नृत्य को प्रस्तुत करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तीन मंच तैयार किए गए हैं।
 

Image credits: Social Media

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) के 75 स्टॉल

प्रदेश के हर जिले के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) के तहत 75 स्टॉल लगाए जाएंगे। यह उद्योगों को बढ़ावा देने और पर्यटकों को अनोखे उत्पादों से परिचित कराने का माध्यम बनेगी।
 

Image credits: Invest UP

खानपान और सेल्फी प्वाइंट्स का मजा

पवेलियन में 20 से अधिक खानपान के स्टॉल होंगे, जहां पर्यटक स्थानीय और विभिन्न प्रांतों के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। अलग-अलग सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।

Image credits: Social Media

महाकुंभ 2025: एकता और संस्कृति का संगम

महाकुंभ 2025 भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता को विश्व मंच पर पहुंचाने का प्रयास करेगा। आधुनिक उपकरणों से सुरक्षा और स्वच्छता की बेहतरीन व्यवस्था इसे यादगार बनाएगी।

Image credits: our own

महाकुंभ 2025: संगम में फिसलने पर जान बचाएगी ये तकनीक

अब बिल्कुल फ्री में बदलें आधार पर अपना पता, जानें पूरा प्रोसेस

EPFO में रिकॉर्ड सब्सक्राइबर्स ग्रोथ, अक्टूबर में ये चौंकाने वाला DATA

सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न खाने से पहले जान लें इसका GST रेट