महाकुंभ 2025:संगम-झूंसी...कहां से किस पुल पर जाना है, देखें पूरी लिस्ट
Image credits: Our own
बसंत पंचमी स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने कसी कमर
महाकुंभ 2025 में मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी स्नान की तैयारी को लेकर कमर कस ली है। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Image credits: Our own
शेयर की है आने-जाने से जुड़ी जानकारी
मेला प्रशासन ने रविवार को महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के आने-जाने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है।
Image credits: Social Media
अरैल से झूंसी या झूंसी से संगम जाने के रास्ते
यदि आप भी महाकुंभ 2025 में जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इसके जरिए आप जान सकते हैं कि अरैल से झूंसी या झूंसी से संगम जाने के लिए किन रास्तों का यूज किया जा सकता है।
Image credits: Our own
संगम से झूंसी जाने के लिए ओपन हैं ये पुल
मेला प्रशासन ने बताया है कि अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 ओपन है। संगम से झूंसी तक भी आसानी से जा सकते हैं। पुल नंबर 2,4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 व 25 ओपन हैं।
Image credits: Our own
झूंसी से संगम जाने के लिए इन पुलों का कर सकते हैं यूज
मेला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु झूंसी से संगम जाने के लिए 16, 18, 21 और 24 नंबर वाले पुल का यूज कर सकते हैं।
Image credits: Our own
झूंसी से अरैल जाने के लिए ये पुल खुलें
यदि आप झूंसी से अरैल जाना चाहते हैं तो पुल नंबर 27 व 29 का यूज कर सकते हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ये पुल खुले हैं।