Utility News

Mahakumbh 2025: क्यों 12 साल में एक बार होता है यह महापर्व?

Image credits: Social Media

समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से महाकुंभ का संबंध

महाकुंभ का संबंध समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से है। इस कथा के अनुसार, देवताओं और असुरों ने समुद्र मंथन किया, जिसमें कई रत्न और अमृत का कलश निकला।
 

Image credits: Social Media

अमृत कलश को लेकर देवता और असुरों में संग्राम

अमृत को लेकर देवताओं और असुरों में संघर्ष छिड़ गया। इसे असुरों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने अमृत कलश अपने वाहन गरुड़ को सौंप दिया।
 

Image credits: Social Media

इसलिए होता है इन चार स्थानों पर महाकुंभ

गरुड़ अमृत बचाने के लिए उड़ते रहे। इस दौरान अमृत की कुछ बूंदें धरती पर 4 स्थानों-प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन, और नासिक-पर गिरीं। इन जगहों पर ही हर 12 साल में एक बार कुंभ होता है।
 

Image credits: Social Media

हर 12 साल में ही क्यों?

कुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित होने का कारण पौराणिक और ज्योतिषीय दोनों है। शास्त्रों के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान अमृत के लिए 12 दिव्य दिनों तक देवताओं और असुरों में युद्ध चला। 

Image credits: Getty

12 दिव्य दिन धरती के 12 वर्षों के बराबर

ये 12 दिव्य दिन पृथ्वी के 12 वर्षों के बराबर माने गए। इसके अलावा, ग्रहों की स्थिति, विशेषकर बृहस्पति (गुरु), के आधार पर कुंभ मेले की तिथियां तय होती हैं।

Image credits: @Viral

प्रयागराज में कुंभ कब पड़ता है?

कुंभ मेले का आयोजन ग्रहों और राशियों की विशेष स्थिति पर बेस्ड है। जब बृहस्पति (गुरु) वृषभ (Taurus) में और सूर्य मकर (Capricorn) राशि में होते हैं। तब प्रयागराज में कुंभ।
 

Image credits: Getty

हरिद्वार में कुंभ कब पड़ता है?

जब बृहस्पति कुंभ (Aquarius) में और सूर्य मेष (Aries) राशि में होते हैं।

Image credits: Getty

नासिक में कुंभ कब?

जब बृहस्पति और सूर्य सिंह (Leo) राशि में होते हैं।

Image credits: Getty

उज्जैन में कुंभ कब?

जब बृहस्पति सिंह (Leo) में और सूर्य मेष (Aries) में होते हैं।

Image credits: Getty
Find Next One