Utility News
World Wildlife Day 2025: विश्व वन्यजीव दिवस 2025 की थीम, हिस्ट्री और महत्व के बारे में जानें। वन्यजीवों और पर्यावरण प्रोटेक्शन की जरूरत पर जागरूकता के लिए यह क्यों मनाया जाता है?
इस डेट का सेलेक्शन CITES (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora) की एनवर्सरी को मार्क करने के लिए किया गया था।
जो यह दर्शाता है कि पर्यावरण संरक्षण न केवल जैव विविधता (Biodiversity) के लिए बल्कि ह्यूमन लाइफ और ग्लोबल इकोनामी के लिए भी जरूरी है।
वन्यजीव संरक्षण (wildlife Reserve) केवल सरकारों और संगठनों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी को इस दिशा में योगदान देना चाहिए।
3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस (wildlife Dey) मनाकर, हम प्रकृति और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सकते हैं और पॉजिटिव चेंज ला सकते हैं।