Utility News
YouTube में बड़ा बदलाव! अब प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरह सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेंट पर ध्यान देगा और विज्ञापन दिखाने का तरीका भी बदलेगा। जानें पूरा अपडेट।
YouTube अब विज्ञापन-बेस्ड मॉडल से हटकर सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेंट पर ज्यादा फाेकस करेगी। इससे यूजर्स को Netflix और Amazon Prime की तरह YouTube पर भी पेड कंटेंट देखने को मिलेगा।
YouTube के इंटरफेस को Netflix और Disney Plus जैसा लुक दिया जा सकता है।
अलग-अलग शोज और एपिसोड्स को डेडिकेटेड शो पेज पर दिखाया जाएगा।
क्रिएटर्स को कंटेंट के लिए नया सेक्शन मिलेगा, जिससे यूजर्स के लिए शोज ढूंढना सरल होगा।Amazon Prime की तरह YouTube पर भी अब थर्ड-पार्टी स्ट्रीमिंग सर्विसेज को इंटीग्रेट किया जाएगा।
यूजर्स बिना YouTube से बाहर निकले अन्य प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन खरीद सकेंगे। इससे YouTube की कमाई के नए रास्ते खुलेंगे और क्रिएटर्स को भी ज्यादा फायदा मिलेगा।
12 मई से YouTube विज्ञापन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है। अब किसी डायलॉग या सीन के बीच के बजाय विज्ञापन सीन के नैचुरल ट्रांजिशन पर दिखाए जाएंगे। इससे क्रिएटर्स की कमाई भी बढ़ेगी।
बेहतर वीडियो मिलेगा। थर्ड-पार्टी सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा, जिससे अधिक कंटेंट का एक्सेस मिलेगा। कुछ प्रीमियम कंटेंट के लिए अब एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ सकता है।
डेडिकेटेड शो पेज मिलने से कंटेंट का प्रमोशन आसान होगा।
विज्ञापनों की जगह अब सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू पर ज्यादा फोकस किया जाएगा।
ज्यादा सब्सक्राइबर मिलने से कमाई के नए अवसर बढ़ेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों में YouTube नए बदलाव पेश कर सकता है।12 मई से विज्ञापन नीति में बदलाव लागू होगा। नए लेआउट और सब्सक्रिप्शन मॉडल की टेस्टिंग जल्द शुरू हो सकती है।
YouTube अब सिर्फ विज्ञापन पर निर्भर नहीं रहेगा, बल्कि Netflix और Amazon की तरह सब्सक्रिप्शन मॉडल अपनाने की तैयारी कर रहा है। ये बदलाव यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा।