फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ‘आम आदमी पार्टी’ की ओर से बेंगलुरु से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन प्रकाश राज को फिल्मों की तरह राजनीति में हिट नहीं मिला और वह चुनाव हार गए। 

अब ऐसे में अभिनेता अपनी हार से काफी दुखी नजर आ रहे हैं। अपना दुख जताते हुए प्रकाश ने ट्वीट कर कहा है, ‘एक तगड़ा चाटा मेरे मुंह पर पड़ा है। मेरे पाले में अब बहुत ट्रोल, निंदा और भर्त्सना आए हैं लेकिन मैं अपनी जगह पर खड़ा रहूंगा। मेरा धर्मनिरपेक्ष भारत के लिए जारी लड़ाई जारी रहेगी। आगे का रास्ता मेरे लिए बहुत कठिन होने वाला हैl उन सभी लोगों का आभार जो लोग मेरी इस यात्रा में मेरे साथ रहे। जय हिंद।' 

बता दें प्रकाश राज को मात्र 12 हजार के करीब वोट पड़े हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर लिखा है कि उनके चेहरे पर एक तगड़ा तमाशा पड़ा है और अब उनके पाले में निंदा और ट्रोलिंग आने वाली है लेकिन वह उनका पक्ष पकड़े रहेंगे और मजबूती से अपना पक्ष रखते रहेंगेl

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि धर्मनिरपेक्ष भारत के प्रति जारी उनकी लड़ाई जारी रहेगी और उनके आगे की लड़ाई बहुत कठिन होनेवाली हैl