भारत में मीटू कैंपेन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करती दिखाईं देंगी। अपनी आने वाली इस फिल्म में वह एक कंभीर मुद्दे को दर्शाएंगी। तनुश्री अपनी एक शॉर्ट फिल्म लेकर आ रही हैं जिसका नाम है ‘इंस्पीरेशन’। 

इस फिल्म में महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होने वाले यौन उत्पीड़न की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म की रिलीज तारीख तनुश्री ने महिला दिवस के दिन रखी है। यानी 8 मार्च 2019 को यह फिल्म रिलीज होगी।

तनुश्री लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, वह इस शॉर्ट फिल्म के जरिए 9 साल बाद फिर से इंडस्ट्री में पेर रखने जा रही हैं। खास बात तो यह है कि अपनी इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स तनुश्री ने खुद लिखे हैं। 

उनका कहना है कि वह अपनी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के स्याह पक्ष को दुनिया के सामने लाना चाहती हैं। तनुश्री दत्ता फिल्म में यह दिखाने की कोशिश करेंगी कि किस तरह बॉलीवुड या अन्य इंडस्ट्रीज में भी न्यूकमर्स लड़कियों को काम के बदले शोषण किया जाता है।  

बता दें कुछ महिने पहले तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर पर हैरेसमैंट के आरोप लगाए थे। इनके बाद बॉलीवुड की अन्य प्रोफेशन की महिलाएं भी सामने आई और अपनी आप बीती सुनाई। जिसके बाद #metoo कैंपेन शुरू हुआ और कई नामी चेहरों पर यौन शोषण का आरोप लगा और उनकी सच्चाई सामने आई।