पुलवामा आतंकी हमले से सभी गुस्से में हैं, आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में अब अभिनेता परेश रावल का गुस्सा फूट बाहर आया है और उन्होंने एक बयान दिया है। परेश रावल ने अपने बयान में भारतीय समाचार चैनलों से अपील की है कि वह अपने शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाए और न ही उनसे बातचीत करें। 

उन्होंने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय समाचार चैनलों से विनम्र अपील है कि कृपया किसी भी पाकिस्तानी या आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाले किसी भारतीय को हमारी प्रिय मातृभूमि के खिलाफ जहर उगलने के लिए आमंत्रित न करें।' 

पुलवामा जिले में हुए फिदायीन हमले में हमारे देश ने सीआरपीएफ के 40 जवान खो दिए हैं। हमले के बाद से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। हर कोई पाकिस्तान से इस हमले का बदला चाहता है। गुस्सा हर वर्ग के लोगों में है। 

हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के अभिनेता विक्की कौशल ने उन पाकिस्तानी लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा, जो भारत में 'जहर' फैला रहे हैं।

यहां तक की MNS ने संगीत कंपनियों से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम नहीं करने के लिए कहा है। MNS के हेड अमेय खोपकर ने कहा, 'हमने इंडियन म्यूजिक कंपनी जैसे टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स म्यूजिक आदि कंपनी से बात की थी और उन्हें कहा था कि वो पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम न करें। इन कंपनियों को उनके साथ काम करना जल्दी बंद करना होगा नहीं तो हम इनके खिलाफ अपने स्टाइल से एक्शन लेंगे।'