अरुणाचल प्रदेश में मौजूद जीरो वैली अरुणाचल की सबसे सुंदर जगह में से एक है जहां हरे भरे देवदार के पेड़, पठार पहाड़ और सुंदर ऑर्किड के फूल हैं। यह जगह इतनी शांत है की शहर का शोर यहां तक पहुंचता ही नहीं , यहां के लोग पॉल्यूशन फ्री सांस लेते हैं।
ट्रेवल डेस्क। जून की गर्मी से मुक्ति चाहिए, तो अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली (Places To Visit in Ziro Valley )जाने का प्लान बनाइये। जीरो वैली अरुणाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत घाटी है। इस घाटी में जहां तक नजर जाती है नीला आसमान और हरी घास नजर आती है। नेचर से प्यार करने वाले लोगों की यह पसंदीदा जगह है। जीरो वैल्यू में कई टूरिस्ट स्पॉट है जहां आप समर वेकेशन में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
तारीन फिश फार्म (Tarin Fish Farm)
जीरो वैली में तारीन फिश फॉर्म बाला गांव में मौजूद है। यहां मछली पालन का काम किया जाता है। बांस और देवदार के पेड़ों के बीच मौजूद तारीन फिश फार्म सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। मछली फार्म के अलावा यहां चावल की दो प्रकार की फसलों को कैसे उगाया जाता है वह क्रिया देख सकते हैं। भौतिक जीवन से दूर प्राकृतिक सुंदरता से भारी यह जगह जीरो वैली का एक खजाना है।
पाइन ग्रोव (Pine Grove)
यह इलाका देवदार के पेड़ों से भरा हुआ है जो नेचर लवर्स और फटॉग्रफर्स को अपनी और आकर्षित करता है यह एक घने जंगल की तरह है इसलिए यहां जाने के लिए जीरो शहर में टैक्सियां मौजूद है। फाइन ग्रुप जीरो शेयर के पिकनिक स्पॉट के रूप में भी फेमस है।
टीपी आर्केड रिसर्च सेंटर (Tipi Orchid Research Centre)
टीपी आर्केड रिसर्च सेंटर में ऑर्किड की लगभग 1000 प्रजातियां हैं। 10 सेक्टर भूमि में फैला यह इलाका जीरो वैली का सबसे सुंदर और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल माना जाता है। अगर आप जीरो वैली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस इलाके को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए
ज़ीरो पूतु (Zero Putu)
अगर आपको हरियाली और शांत वातावरण चाहिए तो जीरो पूतु पहाड़ी पर जरूर जाना चाहिए। यहां अपाटानी पठार देखने को मिलता है। इस इलाके की हरियाली सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है यह इलाका इसलिए भी खास है क्योंकि इस जगह को आर्मी पुतु के नाम से भी जाना जाता है 1960 में यहां आर्मी कैंटोनमेंट बनाया गया था।
जीरो वैली की एक खासियत यह भी है कि यहां आपको प्रदूषण रहित हवा मिलती है जो आपके मन को शांत करती है इसके अलावा चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता ही नजर आती है। शिमला मनाली के मुकाबले जीरो वैली में घूमना बजट फ्रेंडली भी है।
ये भी पढ़ें
जून की गर्मी में पहनना पड़ेगा स्वेटर, घूम कर तो देखें ये शानदार हिलस्टेशन...
Last Updated May 28, 2024, 3:49 PM IST