नई दिल्ली: केन्द्र सरकार का दूरसंचार मंत्रालय अब एक ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है, जिसके लागू होने के बाद आपको फोन कोई भी चुरा नहीं सकता है।  देश के सभी मोबाइल फोन्स का डेटाबेस तैयार किया गया है जिसे सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर का नाम दिया गया है। 

इसमें देश के सभी मोबाइल फोन का आईएमईआई(IMEI) नंबर रजिस्टर किया गया है। अगर किसी का फोन चोरी हो जाता है तो पुलिस में शिकायत करने के बाद यहां से आपका फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिसके बाद चोरी गया फोन किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क पर काम नहीं करेगा। इस डेटाबेस की वजह से पुलिस को भी यह फोन खोजने में आसानी हो जाएगी।  इस डेटाबेस के कारण फोन की भौगोलिक स्थिति की तलाश करना आसान हो जाएगा। अगर पूरे देश में कहीं भी इस चोरी गए फोन का प्रयोग किया जा रहा हो पुलिस आसानी से इसे खोज निकालेगी। 

इस योजना पर काफी दिनों से काम चल रहा था। इसका ट्रायल सबसे पहले महाराष्ट्र सर्किल में किया गया। यहां पर इस योजना को काफी सफलता मिली। 

इसके बाद दूरसंचार विभाग अब इसे पूरे देश में लागू करने की सोच रहा है।  ऐसी खबरें आ रही हैं कि केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद अगले एक या दो हफ्ते के अंदर इस योजना को लांच कर सकते हैं। 

इस योजना के तहत यह भी प्रावधान है कि अगर कोई जानबूझकर अपने फोन का IMEI नंबर बदलता है तो उसे तीन साल की सजा दी जाएगी।  इसके साथ ही यह हरकत दोबारा करने पर पूरा फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा। यानी वह फोन इस्तेमाल के लायक ही नहीं रहेगा। 

इस प्रावधान के बाद मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम कसना तय है।