असल में केन्द्र सरकार विदेशों से प्याज का आयात कर रही है। केन्द्र सरकार का मानना है कि आने वाले दिनों में देश में प्याज की कीमत कम हो जाएगी। वहीं केन्द्र सरकार के इस कदम के बाद देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमतों में राहत देखने को मिली है।
नई दिल्ली। देश में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है। लेकिन पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में प्याज की कीमत सबसे कम यानी 35 रुपए किलो है। यहां पर प्याज 35 रुपये प्रति किलोग्राम है। हालांकि देश के अन्य राज्यों में प्याज की कीमत आसमान छू रही है और केन्द्र सरकार का मानना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत कम हो सकती है।
असल में केन्द्र सरकार विदेशों से प्याज का आयात कर रही है। केन्द्र सरकार का मानना है कि आने वाले दिनों में देश में प्याज की कीमत कम हो जाएगी। वहीं केन्द्र सरकार के इस कदम के बाद देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमतों में राहत देखने को मिली है। दिल्ली समेत कई राज्यों में प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बेंगलुरु में खुदरा मूल्य 100 रुपए किलो तक पहुंच गई है जबकि देश देश में कर्नाटक तीसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक वाला राज्य है। वहीं राजस्थान के उदयपुर और पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के रामपुरहाट में प्याज की कीमत सबसे कम यानी 35 रुपए किलो है।
केन्द्र सरकार देश के करीब 114 शहरों में प्याज की कीमतों की निगरानी कर रही और इन शहरों में प्याज की कीमत 70 रुपए किलो है। वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्याज की पैदावार होती है और यहां पर भी खुदरा कीमत 77 रुपए किलो बनी हुई है। वहीं देश के प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल खराब हुई है। वहीं कोलकाता में 70 रुपए किलो और चेन्नई में 72 रुपए किलो ग्राम बिक रहा है। केन्द्र सरकार का कहना है कि बफर स्टॉक से प्याज निकालकर बाजार में कीमतों को कम करने की कोशिश की जा रही है। देश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक तीन प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य हैं। लेकिन इन राज्यों में प्याज की कीमत ज्यादा है।
Last Updated Nov 3, 2020, 5:20 PM IST