नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेकर बॉलीवुड फिल्म स्टार अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह का विवाद चरम पर है। अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह से कहा कि वह नशे में रहते हैं और फिल्म उद्योग को कोई सीरियस नहीं लेता है। वहीं नसीरुद्दीन शाह ने खेर को मसखरा कहा था। लेकिन इन दोनों के विवाद में मिजोरम के पूर्व स्वराज कौशल भी कूद गए हैं। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह को जमकर लताड़ लगाई है और कहा कि वह एहसान फरामोश व्यक्ति हैं।

पिछले दो दिन से अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह में जुबानी जंग चल रही है। नसीरुद्दीन शाह ने नागरिकता कानून को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना की और इसके साथ ही उन्होंने अनुपम खेर को निशाना बनाया। जिसके बाद अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह की जमकर खीचाई की। हालांकि नागरिकता कानून को लेकर बॉलीवुड में भी दो फाड़ हो चुके हैं। एक तबका है वह विरोध प्रदर्शन कर रहा है और दूसरा इसके समर्थन में हैं। हालांकि दिचचस्प ये है कि विरोध प्रदर्शन करने वालों को इस कानून के बारे में कुछ पता नहीं है। वहीं फिल्म स्टार फरहान अख्तर से पिछले दिनों जब मीडिया ने सवाल किया तो वह जवाब नहीं दे सके। हालांकि अख्तर की रैली में ही भारत का गलत झंडा पेश किया गया था।

फिलहाल फिल्म उद्योग के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह इस कानून को लेकर आमने-सामने हैं। लेकिन अब इन दोनों की जंग में पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल भी कूद गए हैं। उन्होंने नसीरुद्दीन को लताड़ लगाते हुए उन पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश ने तुम्हें इतना कुछ दिया है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से निराश हैं। वहीं उन्होंने नसीरुद्दीन शाह को कई ट्विट किए हैं। जिसमें लिखा है कि ‘मिस्टर नसीरुद्दीन शाह, आप एक एहसान फरामोश इंसान हैं। क्योंकि इस देश ने आपको नाम दिया, इज्जत और पैसा भी दिया, लेकिन उसके वावजूद आप निराशा से भरपूर हैं।

कौशल ने फिर लिखा है कि आपने अपने धर्म से बाहर शादी की, लेकिन किसी ने कोई शब्द नहीं कहा और आपके भाई सेना में लेफ्टिनेंट जनरल भी बने, क्या आपको बहुत ज्यादा नहीं मिला।’ उन्होंने लिखा है कि इतना मिलने के बाद भी आप नाखुश हैं। आपकी बातें पूरी निराशा से भरी हुई है और आप उसे अंतरात्मा कहते हैं। लेकिन अनुपम खेर बोलते हैं, तो उसमें दर्द है जो देश में उन लोगों ने झेला है।’ गौरतलब है कि पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में अनुपम खेर को जोकर बताया था और कहा था कि उनके बयानों को संजीदगी से लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन बाद में अनुपम खेर ने जवाब देते हुए कहा कि आप वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन कर रहे हैं, ये उसी का नतीजा है। लिहाजा आपको संजीदगी से नहीं लिया जाना चाहिए।