पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के मतदान के बाद हुई मतगणना में इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' सबसे आगे है। पार्टी को 272 सीटों वाली असेंबली में फिलहाल 116 सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएलएन 63 जबकि बिलावट भुट्टो की पार्टी पीपीपी 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। सेना के हस्तक्षेप के आरोपों के बीच बुधवार को हुए मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। अभी तक रुझानों में इमरान पाकिस्तान के अगले पीएम बनते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी वोटों की गिनती रुकी हुई है। 

इमरान की पार्टी को मिली बढ़त के बाद नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नतीजों में जानबूझकर देर की जा रही है, ताकि इन्हें मनमाफिक बदला जा सके। उधर, चुनाव आयोग ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उसका कहना है तकनीकी खामियों के चलते परिणाम आने में देर हो रही है। 

इमरान की जीत के बाद उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'अपमान, बाधा और बलिदान के 22 साल बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले पीएम हैं। यह यह दृढ़ता, विश्वास और हार को स्वीकार न करने का एक अविश्वसनीय सबक है। अब चुनौती इस बात को याद रखने की है कि उन्होंने पहली प्राथमिकता में राजनीति में क्यों प्रवेश किया। इमरान खान को बधाइयां।' 

इमरान ने 1995 में जेमिमा से शादी की थी। तब इमरान 42 और जेमिमा 21 साल की थीं। इसके बाद 1997 में वह पाकिस्तान भी आईं। दोनों के दो बेटे सुलेमान खान और कासिम खान हैं। दोनों का 2005 में अलगाव हो गया था। इसके बाद जेमिमा लंदन लौट गई थीं।