नई दिल्ली। अकसर अपने बयानों से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बड़बोले मंत्री ने एक  बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। इमरान खान के मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी नवंबर और दिसंबर ज्यादा रोटी खाते हैं और इसके लिए बकायदा उन्होंने रिसर्च की है। इमरान खान के मंत्री ने कहा कि देश में इसी लिए मंहगाई बढ़ रही है क्योंकि नवंबर दिसंबर पाकिस्तानी ज्यादा रोटी खाते हैं। 

पिछले दिनों पाव-पाव के परमाणु बम का दावा करने वाले इमरान खान के रेल मंत्री राशिद शेख ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है। इमरान खान के मंत्री ने कहा कि उन्होंने इसके लिए रिसर्च की है कि पाकिस्तानी नवंबर औऱ दिसंबर के महीने में ज्यादा रोटी खाते हैं और इसलिए देश में आटे की कीमत ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा कि मंहगाई के लिए पाकिस्तानियों का ज्यादा रोटी खाना है।  गौरतलब है पाकिस्तान में महंगाई दर 13 फीसदी के करीब पहुंच गई है और आटे का कीमत 70 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

जब पत्रकारों के बीच रशीद शेख ने ये बेतुका बयान दिया तो वहां पर मौजूद पत्रकार हंसने लगे तो शेख ने कहा कि वह मजाक नहीं कर रहे हैं। क्योंकि इसके पीछे उन्होंने पूरा रिसर्च किया है। शेख अपने बयानों के कारण अकसर सुर्खियों में रहते हैं।  लेकिन इस बार वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। क्योंकि विपक्षी दलों का कहना  है कि शेख पाकिस्तान की जनता से मजाक कर रहे हैं और ऐसा बेतुका बयान किसी मंत्री से शोभा नहीं देता है।

विपक्षी दलों ने देश में महंगाई आसमान छू रही हैं और मंत्री मजाक उड़ा रहे हैं। लिहाजा इस बयान के लिए उन्हें देश से मांफी मांगनी चाहिए। पाकिस्तान की आवाम महंगाई से परेशान हैं और उनके मंत्री को मजाक सूझ रहा है। पाकिस्तान में पहले जो नान  20 रूपये की मिलती थी और अब वह 40 रूपये की हो गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि इमरान सरकार के कारण देश में कालाबाजारी, मुनाफाखोरी बढ़ी है और इसके कारण ही देश में महंगाई दर बढ़ी है।