पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष को तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा कल देर रात तक बंधक बनाए रखा। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि राज्य में बीजेपी प्रत्याशियों पर हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी टीएमसी कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशियों पर हमले कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मिदनापुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही भारती घोष पर रात में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। भारती वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही थी। वहां पर करीब 2 सौ से ज्यादा टीएमसी कार्यकर्ताओं के एक दल ने हमला बोला और बीजेपी कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया। इस दौरान उन्होंने भारती घोष को बंधक बनाकर रखा।

मिदनापुर के घाटाल के दासपुर थाना क्षेत्र के बैकंठपुर निर्मज्ञ मठ में बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष एक बैठक कर रही थीं, इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। वहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का एक दल घुस आया और वहां पर उन्होंने तोड़फोड़ की और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि देर रात तक भारती घोष को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने घेर कर रखा और गालीगलौच की। हालांकि इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भेजा गया।

जिसके बाद भारती घोष को छुड़ाया जा सका।  फिलहाल बीजेपी के घायल कार्यकर्ताओं को दासपुर अस्पताल भेजा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले आसनसोल में बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर भी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर भी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया।