नई दिल्ली। पाकिस्तान को जिस तरह के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कूटनीति से चित कर दिया है। वहीं क्रिकेट की अंडर 19 टीम ने भी पाकिस्तान को श्रीलंका के टायरोने फर्नांडो स्टेडियम में खेले गए मैच में चित कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया है। इसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई है।

भारत ने अंडर-19 एशिया कप के दूसरे मैच में आज पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया। इससे पहले भारत अपने पहले मैच में कुवैत को हरा चुका है। भारत की ये लगातार दूसरी जीत है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 305 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए ये एक बड़ा लक्ष्य था। भारत की तऱफ से मैन ऑफ द मैच रहे अर्जुन आजाद ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने भी 110 रन बनाए।

जिसके बाद बड़े स्कोर का पीछा करने के ले मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम 245 रन ही बना सकी और उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए। भारत की इस जीत के साथ ही उसका सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो गया है और जबकि इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। पचास ओवर के मैच में भारत ने नौ विकट होने के बाद 305 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर सकी। और 245 रन पर ही ढेर हो गई। 

टायरोने फर्नांडो स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद ओपनर अर्जुन आजाद ने शानदार शुरुआत दी और उनका साथ दिया तिलक वर्मा ने। दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाते हुए टीम इंडिया को 305 रन तक पहुंचने में मदद की।

पाकिस्तान के साथ हुए इस मैच में अर्जुन ने 111 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 121 रन बनाए, जबकि तिलक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सके और 50 ओवर में भारतीय टीम के 305 रन पर नौ विकेट आउट हो गए थे।